दादी पर पोते की हत्या का आरोप: कई दिनों तक भूखा प्यासा कमरे में रखा बंद! तड़प-तड़प कर मासूम ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 01:52 PM (IST)

बिजनौर न्यूज़ (गौरव वर्मा): उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक आठ वर्षीय मासूम की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक दादी पर अपने पोते को पहले कई दिनों तक भूखा-प्यासा कमरे में बंद रखने का आरोप लगा है। जिसके चलते मासूम ने कमरे में घुट-घुट कर दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

PunjabKesari

मामला जिले के सदर बाजार का है। जहां के निवासी आठ साल के समद की बीते दिन मौत हो गई। समद के परिजनों और उसके छोटे भाई ने समद की दादी बुंदिया पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि दादी बुंदिया ने कई दिनों तक समद को घर के कमरे में बंद रखा और खाना पीने को भी कुछ नहीं दिया। इसके साथ ही उन्होंने बुदिंया पर  मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। परिवार वालों का कहना है कि खाना न देने और मारपीट की वजह से ही समद की जान गई है। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मचा गया है।

PunjabKesari\

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ मृतक की दादी बुंदिया अपने आप को बेकसूर बता रही है। इतना ही नहीं वह लोगों को भी गुमराह कर रही है कि पोते की तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

PunjabKesari

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, मृतका का छोटा भाई अपनी दादी पर भाई के साथ मारपीट करने का आरोप लगा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static