मेरठ में रिश्तों का कत्ल! दिल्ली से बस 60 KM दूर, जहां पतियों की लगातार हत्याओं से दहशत में शहर; आखिर वजह क्या है?

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 08:02 AM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक और पति की हत्या का मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि जिले में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिससे यहां की कानून-व्यवस्था और सामाजिक हालात पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल ही में अंजलि नाम की महिला द्वारा पति की हत्या का मामला सामने आया था। अब काजल नाम की महिला ने भी अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी।

8 साल की शादी, 3 बच्चे — फिर भी चला प्रेम प्रसंग
रोहटा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के रहने वाले अनिल की शादी 8 साल पहले काजल से हुई थी। दोनों के 3 बच्चे भी हैं। लेकिन इसी बीच काजल का गांव के ही युवक आकाश से प्रेम संबंध शुरू हो गया। गांव में यह बात फैल गई, पंचायत भी हुई, लेकिन बदनामी के डर से अनिल के परिवार ने मामला दबा दिया।

भाई को शुरू से था शक
26 अक्टूबर को अनिल गायब हो गया। उसके भाई ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 5 नवंबर को अनिल के भाई ने पुलिस को नई शिकायत दी जिसमें उसने काजल, उसके प्रेमी आकाश और उसके दोस्त बादल पर हत्या का आरोप लगाया।

कैसे रची गई हत्या की साजिश
पुलिस की जांच में सच सामने आ गया। काजल और आकाश ने मिलकर पहले पूरी योजना बनाई। आकाश ने काजल को नशे वाली गोलियां दीं। काजल ने ये गोलियां अनिल को खिला दीं, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद काजल, आकाश और बादल उसे बाइक से गंग नहर पुल पर ले गए।

नहर में फेंककर दी दर्दनाक मौत
पुलिस पूछताछ में पता चला कि पुल पर काजल ने अपने दुपट्टे से अनिल का गला दबाने की कोशिश की, लेकिन उसकी जान नहीं गई। फिर तीनों ने मिलकर अनिल को अधमरी हालत में गंग नहर में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

तीनों आरोपी गिरफ्तार
एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने काजल, उसका प्रेमी आकाश और साथी बादल को गिरफ्तार कर लिया है।

कुछ दिन पहले भी हुआ था ऐसा ही मामला
इसी जिले में कुछ दिन पहले अंजलि नाम की महिला ने अपने प्रेमी अजय के साथ मिलकर पति राहुल की हत्या की थी। अजय ने राहुल को 6 गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static