UP: वन विभाग के डाक बंगला परिसर में फंदे से लटकता मिला शव

punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2020 - 02:42 PM (IST)

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के बभनी इलाके में स्थित वन विभाग के डाक बंगला परिसर में एक व्यक्ति का शव पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। पुलिस सूत्रों ने आज यहां कहा कि डूभा गांव निवासी वशिष्ठ पाल शनिवार की रात 09 बजे अपने घर से निकले थे। जब वो एक घंटे तक वापस नहीं आये तो परिजन चिन्तित होने लगे और उनकी तलाश शुरू कर दिया।

उनके पुत्र श्यामराज पाल खोजते-खोजते जब घर से 200 मीटर दूर डाक बंगले परिसर की तरफ बढ़े तो पेड़ से लटकता हुआ शव दिखाई दिया। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Related News

static