यूपीः पिलखुवा नगरपालिका परिषद का कर्मचारी एक लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 11:33 AM (IST)

 हापुड़: जनपद की पिलखुवा नगर पालिका परिषद में तैनात एक कर्मचारी को कथित तौर पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार रोधी दल ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने नगर पालिका के जेई सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। भ्रष्टाचार रोधी दल के प्रभारी निरीक्षक कुंवरपाल सिंह ने बताया गया कि ठेकेदार दीपा शर्मा ने शिकायत की थी कि नगर पालिका पिलखुवा के कर्मचारी बिलों के भुगतान के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कोतवाली पिलखुवा के सत्यम टॉकिज के पास से नगर पालिका परिषद के कर्मचारी विनोद को रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार रोधी दल ने गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले में शिकायत के आधार पर नगरपालिका के जेई सहित तीन कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static