UP: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को बेटी की शादी के लिए मिली पैरोल, HC ने एक सप्ताह के लिए दी अनुमति

punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 12:17 AM (IST)

लखनऊ: इलाहाबाद उच्च न्यायालय  (Allahabad High Court) की लखनऊ खंडपीठ ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति (Gayatri Prajapati) को छह मार्च को अपनी बेटी (Daughter) के विवाह समारोह (Marriage Ceremony) में शामिल होने के लिए 28 फरवरी से एक सप्ताह के लिए जमानत दे दी है। हालांकि कोर्ट ने कहा कि एक सप्ताह पूर्ण होने के बाद प्रजापति खुद को सरेंडर कर पुन जेल चले जाएंगे।
PunjabKesari
गायत्री प्रजापति ने की थी 56 दिन की शॉर्ट टर्म जमानत की मांग
न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की खंडपीठ ने प्रजापति की तीन जमानत याचिकाओं पर यह आदेश पारित किया। प्रजापति ने गोमतीनगर और गाजीपुर पुलिस थानों में दर्ज दो मामलों के संबंध में अल्पकालिक जमानत याचिका दायर की थी, जबकि तीसरी जमानत याचिका प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष दर्ज एक मामले में दायर की गई थी। प्रजापति की ओर से कहा गया गया था कि उनकी बेटी की शादी छह मार्च को तय है जिसमें पिता के तौर पर उनका रहना जरूरी है। इसके लिए 56 दिन की शॉर्ट टर्म जमानत मांगी गई थी। राज्य सरकार के अधिवक्ता ने दलीलों का विरोध करते हुए तर्क दिया कि प्रजापति 9 मामलों में आरोपी हैं, इसलिए उन्हें जमानत नहीं दी जानी चाहिए। हालांकि पीठ ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद प्रजापति को 7 दिन की अल्पावधि जमानत दे दी।
PunjabKesari
महिला से सामूहिक बलात्कार के आरोप में जेल में बंद हैं प्रजापति
गौरतलब है कि अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति को मार्च 2017 में एक महिला से सामूहिक बलात्कार और उसकी नाबालिग बेटी से बलात्कार का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था। गिरफ्तारी के बाद से वह अभी भी जेल में है। उन्हें एक बार जमानत मिल गई थी लेकिन उच्च न्यायालय ने जेल से बाहर आने से पहले ही इसे रद्द कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static