UP Exit Polls Result: यूपी के पहले एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त का अनुमान, बसपा का खाता खुलना मुश्किल
punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 08:22 PM (IST)
लखनऊ: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने के साथ ही एजेंसियों के एग्जिट पोल भी आने शुरू हो गए हैं। 3 एजेंसियों के एग्जिट पोल में यूपी की 80 सीटों में से एनडीए को 68 से 74 तक सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। इंडी गठबंधन को 6 से 12 सीटें मिलती दिखाई गई। वहीं बसपा को एग्जिट पोल में एक भी नहीं मिलती हुई दिखाई दे रही है।
आप को बता दें कि लोकसभा चुनाव के 7वें और आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश में 11 जिलों की 13 सीटों पर वोट डाले गए है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत 144 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो ई है। राज्य की इन 13 सीट पर लोकसभा चुनाव के साथ-साथ सोनभद्र जिले की दुद्धी विधानसभा सीट (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) पर उपचुनाव के लिए भी एक जून को मतदान होगा। राज्य की 13 सीट पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कुल 144 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें से 134 पुरुष और 10 महिलाएं शामिल हैं। मोदी खुद वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं और गंगा किनारे बसे इस प्राचीन आध्यात्मिक क्षेत्र से लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के लिए चुनाव मैदान में हैं। हालांकि 4 जून को नतीजे आएंगे।