UP: परिवार ने जताई हत्या की आशंका, मौत के 2 साल बाद कब्र से निकाला गया कंकाल
punjabkesari.in Saturday, Jun 20, 2020 - 07:15 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में युवक की मौत के दो साल बाद उसका कंकाल कब्र से निकाला गया। युवक के परिवार ने उसकी हत्या होने का दावा किया था। इसके बाद कंकाल बाहर निकाला गया।
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि युवक की मौत पहले दुर्घटना से होने की बात कही गई थी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को मृतक का अवशेष क्रब से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
गौरतलब है कि 19 वर्षीय आशू की 17 जून 2018 को मौत हो गई थी। पहले माना गया कि उसकी मौत दुर्घटना में हुई लेकिन परिवार ने हत्या की शिकायत दर्ज कराते हुए चार लोगों को नामजद किया।
कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि युवक की मौत की जांच की जा रही है।