बोनस और डीए की फाइल पहुंची CM योगी के पास, यूपी के सरकारी कर्मचारियों को दीपावली-धनतेरस से पहले मिलेगी खुशखबरी
punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2023 - 09:04 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार दीपावली और धनतेरस से पहले एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। दरअसल, राज्य सरकार अपने सरकारी कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस देने की तैयारी कर रही है। इसके साथ-साथ ही सरकार महंगाई भत्ता (DA) में भी बढ़ोतरी करने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वित्त विभाग ने बोनस की फाइल तैयार कर ली है और उसे अनुमोदन के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के पास भेज दिया गया है। इसके अलावा महंगाई भत्ता, महंगाई राहत वृद्धि की फाइल को भी सीएम योगी के पास भेज दिया गया है। अब आशंका जताई जा रही है कि धनतेरस और दीपावली से पहले राज्य के सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी मिल जाएगी।
दीपावली और धनतेरस से पहले मिलेगा बोनस
सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों को धनतेरस और दीपावली से पहले बोनस देगी। इसके अलावा दिसंबर में आने वाले नवंबर के वेतन के साथ महंगाई भत्ते का भी नकद भुगतान राज्य कर्मचारियों को मिलने लगेगा। राज्य कर्मचारियों को 4 फीसदी की बढ़ी दर से महंगाई भत्ता देने की घोषणा की गई है। इसके बाद राज्य कर्मचारियों का डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। डीए में हुई इस बढ़ोतरी का लाभ कर्मचारियों को जुलाई से मिलेगा।
18 हजार मूलवेतन मानते हुए बोनस देने का अनुरोध
आपको बता दें कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने इस बात पर खुशी जताई कि दीवाली से पहले बोनस दिए जाने की पत्रावली सीएम योगी आदित्यनाथ के पास भेज दी गई है। उन्होंने कहा है कि परिषद ने पत्र लिखकर सीएम योगी से बोनस दिए जाने की मांग की थी। अब मुख्यमंत्री योगी बोनस दिए जाने का अपना वादा पूरा करने जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बोनस की गणना न्यूनतम वेतन 18 हजार के बराबर करते हुए किए जाने का अनुरोध किया है।