यूपी सरकार ने राज्य विश्वविद्यालयों के अंतिम वर्ष व सेमेस्टर को छोड़कर सभी परीक्षाओं को किया स्थगित

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 06:43 PM (IST)

लखनऊ: कोरोना संकट के बीच छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है। यूजीसी की गाइडलाइन के अनुरूप राज्य विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को लेकर यूपी सरकार ने निर्देश दिया है। जिसके तहत विश्वविद्यालयों के अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर को छोड़कर सभी परीक्षाएं स्थगित रहेंगी व जिन विश्वविद्यालयों ने परीक्षा करवाकर परिणाम जारी कर दिए हैं वह यथावत रहेंगे।

बता दें कि कुछ परीक्षाएं विश्वविद्यालयों ने लॉकडाउन से पहले ही करा लिया है। उनके अंक अंतिम परिणाम में सम्मिलित होंगे। पूर्व परीक्षा के आधार पर छात्रों को अगले सेमेस्टर और वर्ष में प्रोन्नत किया जाएगा।

इसके साथ ही अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा ऑफलाइन, ऑनलाइन मिश्रित 30 सितंबर तक कराने व 15 अक्टूबर तक स्नातक अंतिम वर्ष और 31 अक्टूबर तक स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित कराने का निर्देश राज्य सरकार ने दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static