UP: बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार से शामली के हिंदुओं में कड़ा आक्रोश, कलेक्ट्रेट में हनुमान चालीसा पाठ के साथ किया विराट धरना प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 04:34 PM (IST)

Shamli News, (पंकज मलिक): उत्तर प्रदेश के जनपद शामली कलेक्ट्रेट में सनातन धर्म रक्षा मंच के तत्वाधान में हिंदू समाज की सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों के द्वारा विराट धरना प्रदर्शन किया गया। जहां  बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हिंदुओं के नरसंहार और अत्याचार को लेकर हिंदू समाज के लोगों में कड़ा आक्रोश देखने को मिला। धरना प्रदर्शन में दूर दराज से आए संत समाज के लोगों ने भी हिस्सा लिया और हनुमान चालीसा पाठ के बाद धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। जहां धरना प्रदर्शन के उपरांत प्रदर्शनकारियों ने देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमे भारत सरकार से बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई है।
PunjabKesari
बांग्लादेश सरकार के खिलाफ कड़ा आक्रोश
बता दें कि शनिवार को सनातन धर्म रक्षा मंच के बैनर तले बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओ के नरसंहार  और अत्याचार के विरोध में हिंदू समाज की सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों के द्वारा विराट धरना प्रदर्शन किया गया। जहां हिंदू समाज के लोगों में बांग्लादेश सरकार के खिलाफ कड़ा आक्रोश देखने को मिला। धरना प्रदर्शन की शुरुआत से पहले संत समाज के लोगों ने एक सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने एक के बाद एक अपने विचार रखे।

बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं को कोई आजादी नहीं है
वहीं धरना प्रदर्शन में बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान धरना प्रदर्शन में पहुंचे दंडी स्वामी ललिता नंद तीर्थ जी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगो का खुलेआम नरसंहार किया जा रहा है। उनकी बहन बेटियों की इज्जत को लूटा जा रहा है। हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को नेस्तनाबूद किया जा रहा है। बंगलादेश का हिंदू समाज लगातार डर और दहशत के साए में जीने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हालत बेहद खराब हो चुके है क्योकिं बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओ को कोई आजादी नहीं है न तो वहां के हिंदू ठीक प्रकार से अपने त्यौहार मना पाता है।

बांग्लादेश में सनातन संस्कृति की रक्षा करे सरकार
उन्होंने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है अब वह और बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इसे लेकर शामली सहित सम्पूर्ण भारत के समूचे हिंदू समाज में रोष है। हिंदुओं पर अब और अत्याचार बर्दास्त नहीं किया जाएगा। जिसे लेकर शामली के हिंदू समाज के लोगो द्वारा जिला अधिकारी को देश के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमे भारत सरकार से मांग की गई है कि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओ की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने हेतु बांग्लादेश सरकार से बात करें और बांग्लादेश में सनातन संस्कृति की रक्षा करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static