UP: ऐसे कैसे थमेगा कोरोना?, नियमों का उल्लंघन करने पर 2,551 लोगों का चालान
punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 05:59 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता ही जा रहा है। पुलिस ने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने तथा बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले 2,551 व्यक्तियों का बुधवार को चालान किया। पुलिस ने इनसे 2,55,100 रुपये का जुर्माना वसूला है। पुलिस ने बताया कि आज 1,631 वाहनों का चालान करते हुए कुल 70,500 रुपये शमन शुल्क वसूला गया है। उन्होंने बताया कि छह वाहनों को जब्त किया गया है।
पुलिस ने आगे बताया कि 30 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188 भादंवि के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कुल 10 अभियोग पंजीकृत किये गये। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहने घूम रहे 2,551 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे 2,55,100 रुपए का जुर्माना वसूला गया।