UP IAS-PCS Transfers : यूपी में 46 आईएएस के बाद 27 पीसीएस अधिकारियों के तबादले... देखें लिस्ट
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 01:22 AM (IST)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के अंतर्गत कुल 46 आईएएस और 27 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस रणनीति का उद्देश्य प्रशासनिक तंत्र को और अधिक गतिशील, दक्ष और पारदर्शी बनाना बताया जा रहा है।

बता दें कि पीसीएस अधिकारियों के अंतर्गत एसडीएम और एडीएम स्तर के अधिकांश व्यक्तियों के स्थानांतरण हुए हैं। उदाहरण के तौर पर, बाराबंकी के अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) अरुण कुमार सिंह को मुरादाबाद मंडल में अपर आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं हाल ही में नगर निगम गोरखपुर में अपर नगर आयुक्त के रूप में तैनात निरंकार सिंह को अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) बाराबंकी भेजा गया है। इसके अतिरिक्त, मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव रहे अरविंद कुमार द्विवेदी को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) फिरोजाबाद का दायित्व सौंपा गया है।
सरकार ने कहा है कि यह कदम विकास कार्यों की निगरानी तेज करने, जनता से जुड़े कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में समय-सीमा सुनिश्चित करने और प्रशासनिक कार्यवाही में कोई सुस्ती न रहने देने के लिए उठाया गया है। सूत्रों का कहना है कि इस फेरबदल में उन अधिकारियों को प्रमुख जिलों व पदों पर तैनात किया गया है जिनका पिछले कार्यकाल उत्कृष्ट रहा है। इस पुनर्गठन के तहत सचिवालय स्तर पर भी कई बदलाव हुए हैं, जिससे निर्णय-प्रक्रिया को सरल एवं शीघ्र बनाने का उद्देश्य सामने आया है। सरकार ने यह संकेत दिया है कि आगे भी आवश्यकतानुसार ऐसे परिवर्तन किए जा सकते हैं ताकि जिले एवं विभाग समय-समय पर बेहतर सेवा दे सकें।

