UP IAS Transfer: यूपी में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 14 वरिष्ठ IAS अधिकारियों का हुआ तबादला
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 09:57 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर बढ़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 14 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया। इससे पहले गुरुवार सुबह भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 16 अधिकारियों के ट्रांसफर किये गये थे। इन सभी अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल और योगी के खास अफसर संजय प्रसाद के विभागों में भी फेरबदल किया गया है। सरकार की ओर से जारी की गई तबादला सूची में मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल, संजय प्रसाद, पी गुरु प्रसाद, मुकेश मेसराम, मनीष चौहान, अजय चौहान समेत कई अफसरों के नाम शामिल हैं। मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल से कई विभाग वापस ले लिए गए हैं। कुछ समय पहले ही इनको मुख्य सचिव की ज़म्मिेदारी सौंपी गई थी। वहीं आईएएस संजय प्रसाद से नागरिक उड्डयन विभाग वापस ले लिया गया है। आईएसए अधिकारी मुकेश मेश्राम को प्रमुख सचिव पर्यटन से हटा दिया गया है। इसकी जिम्मेदारी अमृत अभिजात को सौंपी गई है ।
10 जिलों के बदले गए थे कप्तान
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल करते हुए त्योहारों से पहले योगी सरकार ने 16 आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे इसमें 10 जिलों के कप्तान बदले गए थे। योगी सरकार ने आज़मगढ़, देवरिया, अलीगढ़, उन्नाव, कुशीनगर, प्रतापगढ़, औरैया, सोनभद्र , हरदोई, अंबेडकरनगर के पुलिस अधीक्षक बदल दिए थे ।