UP IPS Transfer: यूपी में 3 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला; बदले हरदोई और कानपुर के एसपी
punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 12:38 PM (IST)

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक बार फिर भारतीय पुलिस सेवा में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए तीन आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। जिन अधिकारियों के तबादले किए गए है, उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। हरदोई और रामपुर के एसपी बदले गए है। बदले गए अधिकारी जल्द अपना नया कार्यभार संभालेगें।
यह भी पढ़ें...
देवर ने भाभी पर डाली बुरी नजर: भाई के विदेश जाने के बाद शारीरिक संबंध के लिए बनाया दबाव, बात न मानने पर की शर्मनाक करतूत
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला?
इन अफसरों का हुआ तबादला
यूपी सरकार ने तीन IPS अफसरों का तबादला किया है। जिसमें आईपीएस केशव चंद्र गोस्वामी को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी से हरदोई जिले का कप्तान बनाकर भेजा गया है। आईपीएस अशोक कुमार को रामपुर पुलिस अधीक्षक के पद से हटाकर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी नियुक्त किया गया है। वहीं आईपीएस राजेश द्विवेदी को हरदोई पुलिस अधीक्षक के पद से हटाकर रामपुर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें...
आजमगढ़ में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या; पुरानी रंजिश के चलते दिया घटना को अंजाम
दारोगा की पिस्टल छीनकर भागा प्रोफेसर आलोक गुप्ता की हत्या का आरोपी शाहबाज, एनकाउंटर में हुआ ढेर
UP: योगी सरकार का वकीलों को लेकर बड़ा फैसला, एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित
तबादलों का सिलसिला लगातार जारी
यूपी में आईपीएस के तबादले का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले महीने भी सरकार ने कई अधिकारियों के तबादले किए। इस महीने में शासन ने 9 आईपीएस अफसरों इधर-से उधर किया। आरके स्वर्णकार कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर बनाए थे। इसके साथ ही बीपी जोगदंड को एडीजी महिला सुरक्षा संगठन की जिम्मेदारी मिली थी। वहीं, राजीव कृष्ण एडीजी विजिलेंस बनाए गए और राजीव कृष्ण की जगह अनुपम कुलश्रेष्ठ को आगरा जोन का नया एडीजी बनाया।