UP: कोरोना मुक्त एक मात्र जिला बना कौशांबी, गणतंत्र दिवस पर डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी होंगे सम्मानित

punjabkesari.in Monday, Jan 25, 2021 - 02:22 PM (IST)

कौशांबी: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिला कोरोना वायरस से पूरी तरह से मुक्त हो चुका है और इसकी जानकारी सरकार को भेज दी गई है। कौशांबी पहला जिला जो पूरी तरह कोरोना से मुक्त हुआ है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीएन चतुर्वेदी ने आज कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोरोना काल की ड्यूटी में लगे डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

जिले में पिछले 5 अप्रैल को विकास कड़ा केपचंभा गांव में पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिला था। जो राजस्थान से लौटा था। शनिवार 23 जनवरी तक जिले में कुल 2267 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए गए थे जिनमें से 27 की इलाज दौरान मृत्यु हो गई रविवार 24 जनवरी तक जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य हो गई। चतुर्वेदी ने कहा कि अब तक जिले में 2,00000 लोगों की जांच कराई गई। जिले को कोरोना मुक्त कराने में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की विशेष भूमिका रही है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static