UP: सरेराह युवती को बाइक पर बिठाकर बदमाशों ने की अश्लील हरकतें, विरोध करने पर की पिटाई
punjabkesari.in Friday, Jun 24, 2022 - 06:12 PM (IST)

बुलंदशहर: यूपी में योगी सरकार महिला सुरक्षा के चाहे तमाम दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत इससे मुंह चिढ़ाती नजर आ रही है। ताजा मामला बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद इलाके का है। जहां एक युवती का पहले अपहरण किया गया। फिर उसके साथ छेड़छाड़ की गई। इतना ही नहीं युवती के साथ मारपीट भी की गई। इस मामले में पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पीड़ित युवती का कहना है कि वह गुरुवार शाम को किसी काम से बाहर गई थी। तभी रास्ते में 2 बाइक सवार युवक आए उसे जबरदस्ती बाइक के बीच वाली सीट पर बिठा लिया। जिसके बाद युवकों ने उसके साथ अश्लील हरकतें की। वहीं विरोध करने पर दबंगों ने उसकी डंडे से पिटाई कर दी। जिसके बाद वह किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई।
इस मामले में पीड़िता के परिवार ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। हालांकि पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वहीं परिजनों की तहरीर पर तत्काल मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पाकिस्तानी और अमेरिकी सेना के शीर्ष अधिकारियों ने की बैठक, सुरक्षा सहयोग पर चर्चा

सलमान रुश्दी पर हमले के बाद ईरान के परमाणु करार को लेकर अमेरिका के समक्ष नई बाधाएं खड़ी हुई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की

Janmashtami: जीवन में कठिनाइयों का समय समाप्त नहीं हो रहा है तो...