नेपाल में बवाल, गुस्साई भीड़ ने होटल को बनाया आग का गोला… जान बचाने को चौथी मंजिल से कूदा दंपत्ति, लेकिन जिंदगी से हार गई गाजियाबाद की महिला

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 10:46 AM (IST)

Maharajganj/Ghaziabad: नेपाल के काठमांडू में हुई हिंसा के दौरान गाजियाबाद के एक दंपत्ति के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करने गए इस दंपति में से महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पति दो दिन बाद घायल हालत में राहत कैंप में मिला। बीते गुरुवार को महराजगंज के सोनौली बॉर्डर पर महिला का शव भारतीय परिजनों को सौंप दिया गया। शव गाजियाबाद ले जाया गया है।

दर्शन करने गए थे नेपाल
गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र की मास्टर कॉलोनी में रहने वाले रामवीर सिंह गोला (उम्र करीब 58 वर्ष) अपनी पत्नी राजेश गोला (उम्र 55 वर्ष) के साथ 7 सितंबर को काठमांडू गए थे। वे वहां पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। दर्शन के बाद दोनों हयात रेजीडेंसी होटल में ठहरे हुए थे। लेकिन उसी रात नेपाल में कुछ इलाकों में दंगे और उपद्रव शुरू हो गए।

होटल में लगाई गई आग, चौथी मंजिल से कूदा दंपति
7 सितंबर की रात करीब 11:30 बजे, उपद्रवियों ने होटल में आग लगा दी। जब आग तेजी से फैलने लगी तो जान बचाने के लिए दंपति ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। हालांकि बचाव दल ने नीचे गद्दे बिछा रखे थे, जिससे कई लोग सुरक्षित उतर गए। लेकिन रामवीर और राजेश गोला दोनों घायल हो गए। इसी दौरान फिर से उपद्रवियों ने हमला कर दिया और भगदड़ मच गई। इस अफरा-तफरी में पति-पत्नी एक-दूसरे से बिछड़ गए।

बेटे को आया कॉल, मां की मौत की सूचना
इस घटना के बाद दो दिन तक परिवार को कोई जानकारी नहीं मिल सकी। फिर बुधवार को बेटे विशाल को नेपाल से फोन आया, जिसमें बताया गया कि उनकी मां राजेश गोला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। दूसरी तरफ, पिता रामवीर सिंह गोला दो दिन बाद एक राहत कैंप में घायल हालत में मिले। फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है।

परिजनों का आरोप – इलाज में लापरवाही से गई जान
गुरुवार को इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित सोनौली में जब शव भारतीय सीमा में लाया गया, तो वहां पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला को समय रहते सही इलाज नहीं मिल पाया, जिसके कारण उनकी मौत हुई। भारतीय दूतावास की मदद से शव को नेपाल से भारत लाया गया और परिजनों को सौंपा गया। इसके बाद शव को गाजियाबाद ले जाया गया, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।

प्रशासन और दूतावास की भूमिका
भारतीय दूतावास की ओर से नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने और उनकी मदद के प्रयास जारी हैं। परिजन और स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि नेपाल में फंसे बाकी भारतीयों की भी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाए। वहीं राजेश गोला की मौत की खबर जैसे ही गाजियाबाद पहुंची, मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। लोग घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना देने लगे। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि ये परिवार धार्मिक यात्राएं करता रहा है और बहुत ही शांत स्वभाव का है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static