UP पंचायत इलेक्शनः ड्यूटी में लगे 27 चुनाव कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 10:01 AM (IST)

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संकट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। ऐसे में संक्रमण का जाल फैलता जा रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की ड्यूटी में कुशीनगर में लगाए गए 27 चुनाव कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि यहां आज से पंचायत चुनाव का नामांकन शुरू होना है। वहीं रिपोर्ट के  बाद हड़कंप मचा गया है।

UP में आए कोरोना के 27,426 नये केस,103 मरीजों की मौत
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 27,426 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 103 और मरीजों की मौत हो गई। यह जानकारी अपर मुख्‍य सचिव स्वास्थ्य व चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 27,426 नये संक्रमितों के मिलने से अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,93,720 हो गई है। उन्होंने बताया कि वहीं 103 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 9,583 हो गई है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static