यूपी: PM मोदी ने नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को दी संवेदनशील बनने की नसीहत, कहा- डंडे से पहले दिल का करें इस्तेमाल

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 12:03 AM (IST)

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नवनियुक्त पुलिसकर्मियों (Newly appointed policemen) को संवेदनशील बनने की नसीहत देते हुए कहा कि सरकार (Government) कानून-व्यवस्था (law Nad Order) संभालने के लिए उन्हें डंडा देती है लेकिन उन्हें डंडे से ज्यादा दिल को समझना होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश में चयनित 9,055 पुलिस उप निरीक्षकों, प्लाटून कमांडर और अग्निशमन अधिकारियों को वीडियो संदेश के जरिए संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये।
PunjabKesari
प्रधानमंत्री ने नियुक्ति पाने वाले युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, ''आप जब इस सेवा में आए हैं, आप इस गणवेश में आए हैं, सरकार आपको (कानून-व्यवस्था संभालने के लिए) डंडा देती है, लेकिन ये मत भूलना कि सरकार बाद में आयी है, पहले परमात्मा ने आपको दिल दिया है, इसलिए आपको डंडे से ज्‍यादा दिल को समझना होगा।'' मोदी ने नियुक्ति पाने वालों को संवेदनशील रहने और व्‍यवस्‍था को भी संवेदनशील बनाने की नसीहत दी। उन्होंने सरकार को निर्देश दिया, "जिन युवाओं को आज नियुक्ति पत्र मिला है, उनकी ट्रेनिंग में भी इस बात का ध्यान रखा जाए कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा संवेदनशील बनाया जाए।'' प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "आपके नये जीवन की शुरुआत हुई है, लेकिन अपने भीतर के विद्यार्थी को कभी मरने मत देना। हर पल नया सीखना। क्षमता बढ़ाना और अब तो ऑनलाइन शिक्षा की इतनी व्यवस्था है, बहुत सीखने को मिलता है। आपकी प्रगति के लिए जरूरी है कि अपने जीवन को रुकने मत दीजिए। जीवन भी नयी ऊंचाइयों को पार करता चले, इसलिए योग्यता को बढ़ाना है।’’

मोदी ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा, ‘‘एक समय था जब उत्तर प्रदेश को माफियाओं और ध्वस्त कानून-व्यवस्था की वजह से जाना जाता था, लेकिन आज इसकी पहचान बेहतर कानून-व्यवस्था और तेजी से विकास कर रहे राज्‍य के रूप में होती है।’’ उन्‍होंने कहा, ‘‘भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने लोगों में सुरक्षा की भावना को मजबूत किया है।’’ मोदी ने कहा कि ''उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस बल के प्रशिक्षण में कई बदलाव कर तेजी से सुधार का काम कर रही है। उत्तर प्रदेश में स्मार्ट पुलिस को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को साइबर क्राइम , फॉरेंसिक साइंस और आधुनिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।'' प्रधानमंत्री ने कहा, ''मुझे बताया गया कि 2017 से जब से भाजपा सरकार सत्ता में आयी है, तब से अब तक उत्तर प्रदेश पुलिस में डेढ़ लाख से ज्यादा नई नियुक्तियां हुई हैं। यानी भाजपा के शासन में रोजगार और सुरक्षा दोनों में बढ़ोत्तरी हुई है।''
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि ''हम सब जानते हैं कि जहां भी कानून व्‍यवस्‍था मजबूत होती है, वहां रोजगार की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। जहां सुरक्षित माहौल बनता है, निवेश बढ़ने लगता है।'' मोदी ने कहा, ''आप देखिए उत्तर प्रदेश हिन्‍दुस्‍तान के नागरिकों के लिए श्रद्धा का सबसे बड़ा केन्‍द्र है। अनेक तीर्थ हैं, हर परंपरा को मानने वाले लोगों के लिए उत्तर प्रदेश में कुछ है। जब कानून व्‍यवस्‍था मजबूत है, यह खबर फैलती है तो यात्रियों की संख्‍या भी बढ़ती है।'' उन्‍होंने कहा कि ''अभी कुछ दिन पहले मैं पढ़ रहा था कि लोग क्रिसमस के समय गोवा जाते हैं, गोवा पूरी तरह बुक रहता है लेकिन इस बार आंकड़े आए हैं कि गोवा से ज्‍यादा बुकिंग काशी में थी।'' प्रधानमंत्री ने हाल में लखनऊ में हुए वैश्विक निवेशक सम्‍मेलन का जिक्र करते हुए कहा कि ''अबसे कुछ दिन पहले ग्‍लोबल इंवेस्‍टर्स समिट में मैंने निवेशकों का उत्‍साह देखा, हजारों करोड़ का ये निवेश यहां सरकारी और गैर सरकारी दोनों तरह के रोजगार के अवसर बढ़ाने वाला है।'' उन्‍होंने कहा कि '' सुरक्षा और रोजगार की साझा शक्ति से यूपी की अर्थव्‍यवस्‍था को नई गति मिली है।''

मोदी ने उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक एक्सप्रेस-वे की चर्चा करते हुए एक उदाहरण दिया कि ''अभी मुझसे एक परिवार मिलने आया था, एक बेटी भी थी, मैंने पूछा आप उत्तर प्रदेश से हैं, उसने कहा- नहीं, मैं एक्‍सप्रेस प्रदेश से हूं। देखिए ये पहचान उत्तर प्रदेश की है।'' इससे पहले, समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि मिशन रोजगार प्रधानमंत्री की प्रेरणा है और छह वर्षों में राज्य सरकार प्रदेश के पांच लाख 50 हजार युवाओं को समायोजित करने और नौकरी देने में सफल रही है। योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने केवल उत्तर प्रदेश पुलिस बल के अंदर ही पूरी पारदर्शिता से एक लाख 60 हजार से अधिक नियुक्तियां की हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static