यूपीः लूट की फर्जी सूचना पुलिस को देना पड़ा भारी, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2021 - 06:49 PM (IST)

बुलंदशहर:  उत्तर प्रदेश में ढाई लाख रुपये की लूट की फर्जी सूचना देने वाले एक व्यक्ति को बुलंदशहर के गुलावठी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान आरिफ के रूप में की गई है जो हापुड़ जिले का रहने वाला है। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने शनिवार को पुलिस को फोन कर बताया कि उसके घर से 2.55 लाख रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई है।

पुलिस जब आरोपी के घर पहुंची तो मामला संदेहास्पद प्रतीत हुआ। आरिफ से पूछताछ में खुलासा हुआ कि ऐसी कोई वारदात हुई ही नहीं। पुलिस ने दावा किया आरिफ ने उन्हें बताया कि उसके एक रिश्तेदार ने कुछ संपत्ति बेची थी जिससे प्राप्त ढाई लाख रुपये नकद उसके पास रखे गए थे। अधिकारियों ने कहा कि आरिफ की नजर अपने रिश्तेदार के पैसे पर थी और इसके लिए उसने साजिश रच कर पुलिस को लूट की फर्जी घटना की सूचना दी। पुलिस के अनुसार आरोपी की मोटरसाइकिल के बक्से से ढाई लाख रुपये बरामद हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static