UP पुलिस का छापामारी अभियानः  2 हजार लीटर शराब बरामद,140 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 04:29 PM (IST)

गोण्डा: उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के सभी 18 थाना क्षेत्रों मे पुलिस व आबकारी टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहा अभियान के दौरान अब तक 140 शराब निर्माताओं व कारोबारियों को गिरफ्तार कर दो हजार लीटर अवैध शराब बरामद की गयी। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार को  बताया कि जिले के विभिन्न इलाकों में भठ्ठियों को धधका कर अवैध रूप से देशी व कच्ची शराब बनाकर बिक्री करने का मामला प्रकाश में आया है। 

उन्होंने आगे बताया कि मिल रही शिकायतों पर पुलिस व आबकारी टीम नें संयुक्त छापेमारी कर पिछले तीन दिनों में अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त महिलाओं व पुरुषों समेत 140 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कारखानों व ठिकानों से दो हजार लीटर कच्ची व देशी निर्मित और अर्धनिर्मित शराब बरामद कर ली।

पुलिस ने बताया कि इसके अतिरिक्त भारी मात्रा मे धधकती शराब की भठ्ठियो व लहन को नष्ट कर उपकरण भी बरामद किये गये हैं। बंदियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही के अलावा गुंडा एक्ट लगाने के साथ उनकी संपत्ति की कुकर् करने की कार्यवाही की जा रही हैं । एसपी नें बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी हैं ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static