पाक PM इमरान की साेशल मीडिया पर किरकिरी के बाद UP पुलिस ने दिखाया आईना
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2020 - 04:08 PM (IST)

लखनऊ: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने ‘भारत में मुस्लिमों पर यूपी पुलिस के अत्याचार’ का झूठा आरोप लगाया था। जिसके बाद हरकत में आई उत्तर प्रदेश पुलिस ने खान को करारा जवाब दिया है।
बता दें कि बांग्लादेश के करीब सात साल पुराने वीडियो को इमरान खान ने ट्वीट कर दावा किया था कि यूपी पुलिस मुस्लिमों पर अत्याचार कर रही है। फिलहाल सोशल मीडिया पर जब खान की किरकिरी होने लगी तो उन्होंने पोस्ट किया वीडियो डिलीट कर दिया। वहीं यूपी पुलिस ने भी ट्वीट कर साफ किया है कि ये वीडियो यूपी पुलिस के नहीं हैं। यूपी पुलिस ने ट्वीट किया कि यह यूपी से नहीं है बल्कि मई, 2013 में बांग्लादेश की राजधानी ढाका की घटना का है।
वर्दी पर साफ-साफ आरएबी लिखा हुआ
जानकारी मुताबिक वीडियो में पाक पीएम खान जिन्हें यूपी पुलिस के जवान बता रहे थे, उनकी वर्दी पर साफ-साफ आरएबी लिखा हुआ था। जिसका मतलब रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) होता है जो बांग्लादेश पुलिस की आतंक निरोधी इकाई है। खान ने जिस वीडियो को ट्वीट किया था वह वीडियो यू-ट्यूब पर 10 सितंबर 2013 को अपलोड किया गया है। जिसके बाद से ही वीडियो के बारे में दावा किया गया है कि हिफाजत-ए-इस्लाम रैली पर बांग्लादेशी पुलिस ने बर्बरता की है।