UP Politics: दलितों को नहीं मिला सम्मान... भाजपा छोड़ सपा में हुए शामिल, संदीप प्रधान बने बाबा साहब वाहिनी के जिला अध्यक्ष

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 07:54 PM (IST)

Ghaziabad News, (आकाश गर्ग): उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बड़ी राजनीतिक खबर सामने आ रही है। जहां भारतीय जनता पार्टी को झटका देते हुए पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप प्रधान ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। खास बात यह रही कि उन्होंने यह कदम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर उठाया और सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

अंबेडकर पार्क मटियाला में आयोजित हुआ समारोह
ग्राम मटियाला के अंबेडकर पार्क में “स्वाभिमान-सम्मान समारोह” का आयोजन समाजवादी पार्टी द्वारा किया गया। इस मौके पर संदीप प्रधान ने भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। उन्होंने कहा कि भाजपा में दलितों को उचित सम्मान नहीं मिल रहा, जबकि समाजवादी पार्टी पिछड़ों और दलितों की आवाज बुलंद कर रही है।

भाजपा में हमें सिर्फ नजरअंदाज किया गया
भाजपा छोड़ सपा ज्वाइन कर संदीप प्रधान ने कहा कि, “भाजपा में हमें सिर्फ नजरअंदाज किया गया। समाजवादी पार्टी जो संघर्ष कर रही है, वह हमें अपनी लगती है। अब हम पूरी ताकत से सपा के लिए काम करेंगे।”

संदीप प्रधान जैसे कर्मठ नेता का पार्टी में स्वागत है
सपा जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन ने कहा कि “संदीप प्रधान जैसे कर्मठ नेता का पार्टी में स्वागत है, हम बाबा साहब के विचारों को जमीन तक ले जाने का काम कर रहे हैं।” समाजवादी पार्टी ने संदीप प्रधान को बाबा साहब वाहिनी का जिला अध्यक्ष भी नियुक्त कर दिया है। इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन, पूर्व विधायक असलम चौधरी, वीरेंद्र यादव, गुल मोहम्मद मंसूरी सहित तमाम नेता मौजूद रहे।

एक ओर जहां भाजपा को झटका लगा है, वहीं समाजवादी पार्टी को एक नया सक्रिय चेहरा मिला है। अब देखना होगा कि दलित समाज में इस राजनीतिक बदलाव का क्या असर पड़ता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static