''योगी सरकार ने किया असली विकास, सपा सिर्फ दिखावा और धोखा थी''... मायावती ने खोला समाजवादी पार्टी का काला सच

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 11:06 AM (IST)

UP Politics News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया और उत्तर प्रदेश की चार बार की मुख्यमंत्री मायावती ने गुरुवार को लखनऊ में बसपा संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित विशाल रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर कड़े प्रहार किए और योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ भी की।

स्मारक रखरखाव में सपा की नाकामी पर उठाया सवाल
मायावती ने कहा कि जब उनकी सरकार थी तब कांशीराम स्मारक स्थल पर टिकट लगाने की व्यवस्था की गई थी। इस टिकट की आय का इस्तेमाल स्मारक और आसपास के पार्कों की देखभाल के लिए किया जाना था। लेकिन इसके बाद जब सपा की सरकार आई तो उसने टिकट से मिलने वाले पैसे को खर्च नहीं किया और जगह-जगह की हालत खराब हो गई। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने एक पैसा भी इन स्थलों के रखरखाव में खर्च नहीं किया। हालत बहुत जर्जर हो गई थी। मैंने तब योगी सरकार से आग्रह किया, उन्होंने हमारी बात मानी और टिकट से जो पैसा आया उसे स्मारकों और पार्कों की देखभाल में लगाया। इसलिए हमारी पार्टी उनकी आभारी है।

अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार
मायावती ने समाजवादी पार्टी और उसके नेता अखिलेश यादव पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब सपा सरकार में होती है तो उन्हें कांशीराम जी की जयंती या पुण्यतिथि का कोई ख्याल नहीं रहता। लेकिन जब वे सत्ता से बाहर होते हैं तो अचानक कांशीराम जी को याद आ जाता है और संगोष्ठी करनी पड़ती है। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि मैं अखिलेश यादव से पूछना चाहती हूं कि जब उनकी सरकार थी तो कांशीराम जी के नाम पर बनाए गए कासगंज जिले का नाम उन्होंने क्यों बदल दिया? हमने कई संस्थानों और योजनाओं के नाम कांशीराम जी के नाम पर रखे थे, जिन्हें समाजवादी पार्टी ने सत्ता में आते ही बंद कर दिया। यह उनका दोहरा चरित्र है।

रैली में बसपा कार्यकर्ताओं की भारी मौजूदगी
इस रैली में प्रदेश के कई हिस्सों से हजारों बसपा समर्थक और कार्यकर्ता शामिल हुए। मायावती ने तीन घंटे तक मंच से जनता को संबोधित किया और अपनी पार्टी की मजबूती का दावा किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static