UP PPS Transfer: यूपी में फिर हुआ प्रशासनिक फेरबदल, 10 PPS अफसरों का ट्रांसफर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2024 - 01:16 PM (IST)

UP PPS Transfer: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद से योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा शुरू किया गया तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। यूपी में IAS और IPS के तबादलों के बाद आज यानी बुधवार को 10 पीपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। यह तबादले महाकुंभ मेला 2025 को देखते हुए किया गया है। इन सभी अधिकारियों को नया कार्यभार सौंपा गया है।

इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर
अवनीश कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद मेरठ तैनाती मिली है। असीम चौधरी को एएसपी कुंभ मेला प्रयागराज तैनाती मिली है। प्रदीप कुमार वर्मा को एएसपी जनपद जालौन बनाया गया है। वीरेंद्र कुमार प्रथम को उपसेना नायक 01 वाहिनी एसएसएफ लखनऊ की जिम्मेदारी मिली है। इसी तरह प्रवीण सिंह चौहान एएसपी कुंभ मेला प्रयागराज बने है। अनित कुमार उपसेनानायक 4वीं वाहिनी PAC प्रयागराज, पीयूष कुमार सिंह एडीसीपी गाजियाबाद बनाए गए, देवेश कुमार शर्मा एएसपी यूपीपीसीएल लखनऊ बने। मनोज कुमार यादव एसपी ट्रैफिक मथुरा बनाए गए और कृष्णकांत सरोज को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूं में तैनाती मिली है।

इन अधिकारियों का भी हुआ था तबादला
इससे पहले योगी सरकार ने सोमवार को कई आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए है। आईएएस अनुराग जैन सीडीओ अम्बेडकरनगर को महराजगंज का नया सीडीओ बनाया गया है। आईएएस अनिल कुमार सिंह सीडीओ लखीमपुर खीरी का तबादला सीडीओ महराजगंज किया गया था। उन्होंने अभी प्रभार नहीं संभाला है। आईएएस अनिल सिंह को अपर निबंधक बैंकिंग सहकारिता बनाया गया है। अपर प्रबंध निदेशक यूपीएसआरटीसी प्रणता ऐश्वर्या को सीडीओ अम्बेडकरनगर बनाया गया।

यह भी पढ़ेंः Barabanki News: खतरे के निशान से 52 सेंटीमीटर ऊपर बह रही सरयू नदी, बाढ़ की चपेट में दर्जनों गांव
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और नेपाल से छोड़े गए पानी के चलते बाराबंकी जिले में सरयू नदी खतरे के निशान से 52 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है, जिससे दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं। सूत्रों ने बताया कि मूसलाधार बारिश और नेपाल से छोड़े गए पानी के चलते सरयू नदी खतरे के निशान से लगभग 52 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है, जिससे उसकी चपेट में सैकड़ो गांव प्रभावित हो रहे हैं। वहीं, दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है। जिले की तीन तहसीलों में हाहाकार मचा हुआ है।

​​​​​​​


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static