यूपीः मतगणना की तैयारियां हुई पूरी, कल सुबह 9 बजे से आने लगेंगे रूझान

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 05:09 PM (IST)

उन्नावः उन्नाव की विधानसभा बांगरमऊ में 3 नवंबर को उपचुनाव का मतदान हुआ था। चुनाव संपन्न होने के बाद उसी दिन 507 ईवीएम दही चौकी के वेयर हाउस में रखवाई गई थीं। जहां 10 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैयारियां पूरी करवा ली हैं। मतगणना को महज 1 दिन बचे हैं, ऐसे में कोई कमी न रहे। इसका संज्ञान डीएम व एसपी ने लिया साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। डीएम ने मतगणना के लिए अन्य बंदोबस्त का स्थान देखते हुए कहा कि दिन भर चलने वाली मतगणना के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान व्यवस्थाओं को लेकर नहीं आना चाहिए। वहीं एसपी ने सुरक्षा के लिहाज से यहां तैनात पुलिस बल और सीआरपीएफ जवानों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मतगणना एक संवेदनशील विषय है, इसलिए जिम्मेदारी और गंभीरता से यह दायित्व पूरा कराएं।

बता दें कि मतगणना के दिन 136 कर्मचारी एक साथ मतगणना करेंगे। 10 नवंबर को दही चौकी के वेयर हाउस में 14 टेबलों पर मतगणना का कार्य के लिए 136 कर्मचारी लगाए गए हैं। मतगणना कार्मिकों में सुपर काउंटिग सुपरवाइजर, सुपरवाइजर, माइक्रो आब्जर्वर, सहायक आदि मिलाकर एक टेबल पर 4 लोग होंगे। जबकि आरओ टेबल, टैब्युलेशन शीट व ईवीएम वोटों के मिलान के लिए भी अलग टेबल होंगी। ईवीएम के वोट काउंट करने के लिए 14 टेबलों पर प्रक्रिया चलेगी। इसके अलावा मतगणना की स्थिति आंकड़ावार साफ करने के लिए टैब्युलेशन शीट और ईवीएम वोट का मिलान करने के लिए भी कर्मचारी लगाए गए हैं। बताया कि वेयर हाउस में निश्चित स्थान पर कर्मचारियों के अलावा कोई अन्य बिना अनुमति पास के प्रवेश नहीं करेगा।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static