यूपीः किसानों पर पड़ी बारिश और ओले की मार, फसलों को हुआ भारी नुकसान

punjabkesari.in Monday, Nov 16, 2020 - 09:14 AM (IST)

मथुराः  उत्तर प्रदेश में मथुरा के विभिन्न क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बारिश और ओलों की वर्षा से किसानों की फसल को काफी नुकसान होने की आशंका है।किसानों की पीड़ा है कि जिन किसानों ने धान की फसल लेने के बाद गेहूं बोया था ओले से उनकी फसल बर्बाद हो गई है।

इस बाबत अपर जिलाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि किसानों की फसल के नुकसान का आकलन करने के लिए तहसील की टीमें भेजी जाएंगी। जहां फरह, बरसाना में मूसलाधार बारिश हुई है वहीं कोसीकलां और नौहझील क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के साथ ही ओले पड़े हैं। इसके अलावा मथुरा शहर, गोवर्धन, मांट आदि क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हुई है। इस बारिश से तापमान भी गिर गया है।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static