फोर्ब्स इंडिया के कवर पर छाए UP के पीयूष द्विवेदी, कूड़े से बनाते हैं बॉयो फ्यूल

punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 07:20 PM (IST)

औरैयाः अपने राज्य उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। औरैया जिले के पीयूष द्विवेदी ने जो कि फोर्ब्स इंडिया मैगजीन के जुलाई 2021 के अंक में कवर पर आए हैं। वह कवर पेज पर 9 उद्यमियों के साथ आए हैं मगर वह प्रदेश के इकलौते उद्यमी हैं। जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। उनकी इस सफलता पर जिले के लोगों की खुशियों का ठिकाना नहीं है।  

बता दें कि औरैया में 1972 में जन्मे पीयूष तिलक इंटर कॉलेज के शिक्षक स्वर्गीय एमएम द्विवेदी के पुत्र हैं। 1993-94 में डीबीएस कॉलेज गोविंद नगर से बीए की पढ़ाई करने कानपुर आए और यहीं से परास्नातक की पढ़ाई किया। फिर रतनलाल नगर में रहने लगे और 1998 में मशीनरी के कारोबार में उतरे। 2006 में बॉटलिंग प्लांट की शुरुआत की। धीरे-धीरे उन्होंने कारोबार को नोएडा शिफ्ट कर लिया। पीयूष नेक्सजेन एनेर्जिया लिमिटेड नामक कंपनी के चेयरमैन हैं और उनको यह उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत कूड़े से जैविक ईंधन बॉयो फ्यूल बनाने का काम करने के लिए मिला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static