UP: बंद पड़ी मोजर बेयर कंपनी से कॉपर चोरी करने वाले गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार, 589 किलो माल बरामद; बोलेरो और इनोवा भी जब्त
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 09:29 PM (IST)

Greater Noida: सालों से बंद पड़ी मोजर बेयर कंपनी को चोरों ने अपना निशाना बनाया और लाखों रुपये का कॉपर चोरी कर फरार हो गए। इस मामले में सूरजपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी दीवार फांदकर फैक्ट्री में घुसे और वहां से कॉपर के छोटे-बड़े रॉड चुराए। चोरी के बाद माल को बोलेरो वाहन में लादकर बाजार में बेचने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान लोकल इंटेलिजेंस यूनिट और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने आशियाना ऑर्किड्स गोलचक्कर के पास घेराबंदी कर सभी आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी में इस्तेमाल की गई दो गाड़ियां—एक बोलेरो और एक इनोवा (दोनों महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड)—भी जब्त की गई हैं। वहीं, बरामद कॉपर का वजन 589 किलो है जिसकी बाजार कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई गई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी चोरी से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल अपने शौक पूरे करने में करते थे। सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।