हैवानियत! मर्डर कर घर के आगे बोरे में भरकर लटका दिया 7 साल के ''शाज़ेब'' का शव, तड़पती मां ने की बुलडोजर एक्शन की मांग, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 12:47 PM (IST)

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जिले के पठान टोला में गुरुवार सुबह सात साल के मासूम शाज़ेब अली का शव बोरी में बंद हालत में उसके घर के बाहर लटका मिला। यह वारदात इतनी निर्मम थी कि पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों की तादात में लोग जुट गए।
बोरी में लटका मिला शाज़ेब का शव
मिली जानकारी के मुताबिक, सिधारी के पठान टोला में रहने वाले मुकर्रम अली का बेटा शाज़ेब बुधवार से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी। इतना ही नहीं परिवार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया था। गुरुवार सुबह परिजनों को एक अज्ञात नंबर से फिरौती की कॉल भी आई थी, लेकिन इसी बीच शाज़ेब का शव घर के सामने बोरी में मिलने से इलाके में दहशत फैल गई।
भारी पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे SP
घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण चिराग जैन भारी पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। साथ ही मौके पर डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया। जांच में पास की छत पर खून के धब्बे पाए गए, जिन्हें फॉरेंसिक टीम ने सैंपल के तौर पर लिया है। वहीं पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पड़ोसी पर हत्या का शक, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
परिजनों ने पड़ोसी संदीप निगम और उसके भाई शैलेंद्र कुमार निगम पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की मां जैस्मीन खातून ने कहा कि उनका बच्चा पड़ोसियों के पास खेल रहा था और तभी से वह नहीं मिल रहा था। साथ ही जैस्मीन खातून ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर गुमशुदगी की सूचना पर समय रहते पुलिस एक्शन लेती तो शायद शाज़ेब की जान बच सकती थी।
परिजनों ने की बुलडोजर एक्शन की मांग
घटना से गुस्साए लोगों और परिजनों ने आरोपी के घर पर बुलडोजर एक्शन की मांग की है। साथ ही सड़कों पर प्रदर्शन भी किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और पीएसी तैनात की गई है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।