UP: पूरे सूबे पर छाया मानसून, अनेक इलाकों में हुई बारिश

punjabkesari.in Sunday, Jul 01, 2018 - 05:55 PM (IST)

लखनऊः  उत्तर प्रदेश में मानसून लगभग पूरी तरह सक्रिय हो गया है और पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में अनेक स्थानों पर बारिश हुई।  आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों जबकि पश्चिमी भागों में अनेक स्थानों पर बारिश हुई। बलरामपुर और इगलास में सबसे ज्यादा नौ-नौ सेंटीमीटर वर्षा हुई। 

इसके अलावा बहराइच में सात, महराजगंज में पांच, ककरही, बांसी और गोरखपुर में चार-चार तथा फतेहगढ़, रिगौली, सिधौली, खलीलाबाद, कैसरगंज, इटावा और मुजफ्फरनगर में दो-दो सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। वर्षा की वजह से प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर तापमान में गिरावट आई। 

हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान गोरखपुर, फैजाबाद, वाराणसी तथा इलाहाबाद में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा। इस दौरान इलाहाबाद राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में ज्यादातर स्थानों पर जबकि पश्चिमी भागों के अनेक इलाकों में बारिश होने की सम्भावना है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का भी अनुमान है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static