लखीमपुर खीरी हिंसा की UP-STF करेगी जांच, अब तक 6 लोग गिरफ्तार, 2 दर्जन संदिग्ध

punjabkesari.in Monday, Oct 04, 2021 - 11:17 AM (IST)

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में किसानों समेत 8 की मौत मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष समेत 14 लोगों के खिलाफ तिकुनिया पुलिस थाने में हत्या की साजिश रचने और बलवे के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि, वायरल वीडियो के आधार पर 2 दर्जन से अधिक लोग संदिग्ध हैं। फिलहाल मामले की जांच यूपी एसटीएफ (STF) करेगी।

इस मामले में पीड़ित परिवारों से मिलने और उनका दर्द साझा करने लखीमपुर खीरी तिकुनिया जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव समेत कई बड़े दिग्गज नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। रविवार शाम को हुई खीरी में हिंसा और आठ लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है। तिकुनिया जाने वाले सभी रास्तों पर बैरियर लगा दिए गए हैं। तिकुनिया से करीब 15 किलोमीटर पहले भीरा में किसानों ने भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर कार लेकर पहुंच गए हैं। तिकुनिया जाने वाले सभी नेताओं को रोक दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static