UP TET 2018: आज जारी होंगे प्रवेशपत्र, यहां से करें डाउनलोड

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 04:02 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2018 का प्रवेश पत्र अभ्यर्थी बुधवार दोपहर बाद से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 18 नवंबर को प्रदेश के सभी जिलों में 2153 केन्दों पर होगी। रायबरेली,प्रयागराज व गाजीपुर जिलों में केन्द्र तय होने में देरी से मंगलवार को प्रवेशपत्र वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो सका।

सचिव परीक्षा नियामक अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश भर के तय केन्द्रों पर परीक्षार्थियों का आवंटन पूरा हो गया है। एनआइसी प्रवेशपत्र वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in पर अपलोड हो रहा है, जिसे अभ्यर्थी बुधवार दोपहर बाद से वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को किसी दूसरे साधन से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। बता दें कि परीक्षा में 18 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।

सचिव ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी प्रवेशपत्र के साथ ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटो युक्त पहचानपत्र तथा प्रशिक्षण योग्यता के प्रमाणपत्र अथवा किसी सेमेस्टर की निर्गत अंकपत्र की मूल प्रति साथ लेकर आएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static