UP TGT Exam Postponed : 18 और 19 दिसंबर को होने वाली परीक्षा स्थगित, जानें अब कब होगा एग्जाम

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 07:21 PM (IST)

UP TGT Exam Postponed: यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, आयोग ने टीजीटी यानी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक की लिखित परीक्षा को एक बार फिर कैंसिल कर दिया है। यह परीक्षा 18 और 19 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली थी। अब ये परीक्षाएं निर्धारित तिथियों पर नहीं होंगी। 

आज यानि मंगलवार को हुई बैठक में आयोग के उप सचिव ने इस संबंध में आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया है कि आगामी परीक्षा तिथि बाद में घोषित की जाएगी। बताया जा रहा है कि परीक्षा की नई तिथि संबंधी आगे की जानकारी आयोग की ओर से औपचारिक रूप से जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी। इस परीक्षा को लेकर खास बात ये है कि परीक्षा इससे पहले भी स्थगित की जा चुकी है और लंबे वक्त से परीक्षा नहीं हो पा रही है। 

यह भी पढ़ें : मनचले ने जबरदस्ती पकड़कर चूमा और दबोचा... लड़की ने अपने दांतों से काट डाली उसकी आधी जीभ, मुंह से बहने लगा खून... दर्द से लगा चीखने; छेड़खानी पड़ी बहुत भारी! 

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मनचले को लड़की छेड़ना भारी पड़ गया। आरोप है कि वह रोज लड़की के पीछे-पीछे जाकर उसे परेशान करता था। उसे जबरदस्ती दबोच लेता था। तंग आकर लड़की ने अपने दांतों से उसकी जुबान ही काट डाली। घायल हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है। लड़की ने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मनचले के ठीक होने का इंतजार कर रही है ताकि तुरंत उसे गिरफ्तार किया जा सके.... पढ़ें पूरी खबर.... 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static