यूपीः 9 और 12 साल के दो लड़कों ने 4 साल की बच्ची के साथ किया रेप

punjabkesari.in Saturday, Oct 24, 2020 - 08:03 AM (IST)

हाथरसः उत्तर प्रदेश के हाथरस में चार साल की एक बच्ची के साथ नौ और 12 साल के दो लड़कों ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने दोनों नाबालिगों को पकड़ लिया है। दोनों ही लड़के उसी गांव के हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बच्ची के पिता ने घटना की जानकारी बृहस्पतिवार को दी जिसके बाद स्थानीय हाथरस जंक्शन पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “उसी गांव के रहने वाले दोनों लड़कों को पकड़ लिया गया है और उन पर मामला दर्ज किया गया है।” उन्होंने कहा कि बच्ची को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static