UP Weather News: यूपी में कब बढ़ेगी ठंड, मौसम को लेकर आ गई नई अपडेट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 04:09 PM (IST)

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में दिवाली के बाद से मौसम करवट ले रही है। मौसम विभाग का भी कहना है कि  अब सुबह धुंध रहेगी। दोपहर में आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी।

अधिकतम व न्यूनतम तापमान में अभी अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। दीपावली पर सोमवार को न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखने को मिली।

धुंध का असर दिखने लगा| UP Weather News

यूपी के कई शहरों में धुंध का असर दिखने लगा है। आगरा में मंगलवार सुबह धुंध की वजह से मेहताब बाग व यमुना किनारा रोड से ताजमहल धुंधला नजर आया।  मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को जिले में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

सामान्य स्तर के मुकाबले अधिकतम तापमान 2.2 डिग्री कम, जबकि न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री अधिक रहा। पिछले दिन यानी रविवार को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

मौसम विभाग ने बताया कि तापमान में हल्की उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा, जिससे दिन और रात का मौसम अपेक्षाकृत आरामदायक बना रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static