UP Weather today: यूपी में फिर सक्रिय हुए बादल, कई जिलों में बेमौसम बारिश की संभावना

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 01:36 PM (IST)

UP Weather today: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों तरफ से सक्रिय हो रहे मौसम तंत्रों के चलते अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में बेमौसम बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा 27 से 31 अक्टूबर के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

कुछ इलाकों में तेज हवाएं और बिजली गिरने की घटनाएं | UP Weather today
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान कुछ इलाकों में तेज हवाएं और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं। किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसलों की कटाई और भंडारण को लेकर सतर्क रहें।|

असर|  UP Weather today
बेमौसम बारिश से तापमान में गिरावट आने की संभावना है। वहीं, त्योहारों और छठ पूजा की तैयारियों पर भी इसका असर पड़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static