UP Weather update: पलटा मौसम का मिजाज, 15 जिलों में तेज हवाओं संग बारिश की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 04:17 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संकट अब थमता सा दिख रहा है। इसी बीच रह-रहकर हो रही बारिश तेज धूप, बढ़ता तापमान और उमस से बचाने का प्रयत्न जरूर कर रही है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि प्रदेश के कई जिलों में मौसम का रुख बदल गया है। जिसके अनुसार आज मंगलवार से प्रदेश के लगभग 15 जिलों में हवा के तेज झोंके के साथ बारिश की संभावना है।

बता दें कि कुछ जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी, लेकिन कुछ जिलों में हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे भी संभावित है। इस दौरान हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, बांदा, रायबरेली, प्रतापगढ़, अमेठी, प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद् जिलों में हल्की बारिश होगी लिहाजा मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा लखनऊ और आसपास के जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ दोपहर तक बारिश की संभावना है। इन जिलों में लखनऊ, उन्नाव, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, प्रयागराज, भदोही और मिर्जापुर शामिल हैं।

 


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static