UP Weather Update: फिर से होगा ठंड का 'कमबैक'! दो दिनों तक तेज हवा का अलर्ट, कई जिलों में होगी बारिश
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 10:00 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_09_23_021028999unnamed.jpg)
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम में काफी बदलाव आ गया है। फरवरी के महीने में ही अप्रैल-मई वाली गर्मी का एहसास होने लगा है। अब सुबह और शाम को हल्की ठंड होती है और दोपहर होते ही तेज धूप में लोगों के पसीने छूट रहे है। इसी बीच मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, एक बार यहां फिर से मौसम करवट लेगा और ठंड का कमबैक होगा। आज यानी कि गुरुवार को पूरे दिन तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
जानिए कैसा रहेगा मौसम...
मौसम विभाग के मुताबिक, आज पूरे दिन 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलने का अनुमान है, जबकि कुछ जिलों में हवाओं की गति 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इन हवाओं के चलते अगले दो दिनों तक तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। लेकिन, इसके बाद तापमान में फिर से वृद्धि होगी। फरवरी के आखिर तक गर्मी और बढ़ने की संभावना जताई गई है।
यहां चलेंगी तेज हवाएं...
यूपी के वाराणसी, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, बलिया, रायबरेली, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महाराजगंज, मऊ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा और औरैया में तेज हवाएं चलने की संभावना है। IMD के अनुसार 14 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहेगा, जिससे प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।