UP Weather Update: मौसम विभाग का अनुमान- यूपी के 32 जिलों में जोरदार बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी

punjabkesari.in Thursday, Aug 04, 2022 - 01:52 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में मानसून एक्टिव होने के बाद राज्य में पिछले कई दिनों से काफी बारिश हो रही है। जिसका सिलसिला अभी तक जारी है। आज भी राज्य के 32 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार आज गुरुवार के दिन यूपी के 32 जिलों में बारिश होने की संभावना है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी कर दिया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। विभाग ने यह आशंका जताई है कि 32 जिलों में भारी बारिश होने के साथ साथ उनके आसपास के इलाको में भी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत कबीर नगर, कानपुर देहात, कानपुर शहर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जिलों में जोरदार वर्षा हो सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static