UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में बारिश...7 में अलर्ट जारी, अब 3 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 12:27 PM (IST)

UP Weather Update: दिवाली के बाद से ही मौसम लगातार करवट ले रही है। बारिश की संभावनाओं के बीच किसान परेशान ही थे कि आज लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, मथुरा, बस्ती, कुशीनगर और अयोध्या में सुबह से रुक-रुक बारिश होने लगी।

वहीं, जौनपुर, भदोही, आजमगढ़ समेत 20 से ज्यादा जिलों में बादल छाए हैं। 20 किमी की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। इसके चलते लोगों को ठंड का एहसास हो रहा। आपको बता दें कि यूपी के अभी भी 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
 

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि धूप कम निकलने से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज हो सकती है, हालांकि न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभव है। नमी बढ़ने के कारण सुबह और शाम के समय ठंडक का असर और तेज महसूस किया जा रहा है। वहीं, एक नवंबर को आसमान साफ रहने से दिन में हल्की गर्माहट लौटने की उम्मीद है।

किसानों की बढ़ी चिंता | UP Weather Update

अगर मौसम करवट लेने से बाज नहीं आती है और बारिश होती तो सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को होने वाला है। क्योंकि  इन दिनों आलू और सरसों की बुवाई चल रही है। जनपद में आलू की खेती बड़े स्तर पर होती है। किसान वीरेंद्र प्रधान ने बताया कि अभी दोनों फसलों का काम तेजी से चल रहा है।

बेमौसम क्यों हो रही बारिश ? | UP Weather Update

प्रदेश एक तरफ ठंड तस्दक दे रही है, ठिठुरन लोगों के अपने आगोश में लेने के लिए तैयार है, लेकिन इसी बीच बारिश हो रही है जो ठिठुरन का काम और आसान कर दी है। लेकिन इस समय बारिश क्यों ? दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान मोंथा की वजह से प्रदेश में बेमौसम बारिश हो रही है। मोंथा 28 अक्टूबर की शाम को आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा। इसके बाद के प्रभाव की वजह से 29-31अक्टूबर के दौरान दक्षिणी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 30 अक्टूबर को पूर्वांचल के कुछ जिलों में भारी वर्षा होने की भी संभावना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static