UP Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा यूपी का मौसम, 29 अक्टूबर से इन जिलों में बरस सकते हैं बादल
punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 03:06 PM (IST)
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अक्टूबर के आखिरी हफ्ते तक मौसम फिलहाल शुष्क रहने वाला है, लेकिन 29 अक्टूबर के आसपास हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) 27 अक्टूबर से सक्रिय होगा, जिसका असर उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों पर 29 अक्टूबर के बाद दिखाई देगा।
फिलहाल सूखा रहेगा मौसम (UP Weather Update)
मौसम विभाग की रिपोर्ट बताती है कि 23 से 28 अक्टूबर तक यूपी के पश्चिमी और पूर्वी जिलों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। दिन में धूप खिली रहेगी और रातें धीरे-धीरे ठंडी होती जाएंगी। पिछले 24 घंटों में राज्य के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है।
- अधिकतम तापमान: 36°C (कानपुर)
- न्यूनतम तापमान: 17°C (बुलंदशहर)
रात का पारा गिरेगा, दिन की गर्मी घटेगी (UP Weather Update)
लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ और मुरादाबाद जैसे जिलों में रात का तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक नीचे जा सकता है, जबकि दिन के तापमान में भी 3 से 4 डिग्री की गिरावट संभावित है।
सुबह होगी हल्की धुंध, विजिबिलिटी पर असर नहीं (UP Weather Update)
तराई और पूर्वी यूपी के जिलों में सुबह के समय हल्का कोहरा या धुंध देखने को मिल सकता है, लेकिन इससे विजिबिलिटी पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा।
29 अक्टूबर को हो सकती है हल्की बारिश (UP Weather Update)
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का असर 27 अक्टूबर से हिमालयी क्षेत्रों में दिखेगा, जबकि इसका हल्का असर 29 अक्टूबर से पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में महसूस किया जा सकता है। इस दौरान वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, आज़मगढ़ और मऊ जैसे जिलों में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ने की संभावना है। कुल मिलाकर, उत्तर प्रदेश में अक्टूबर के अंत तक मौसम में ठंडक और बदलाव दोनों का एहसास देखने को मिलेगा।

