यूपीः स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, नसबंदी के बावजूद महिलाएं हो रही हैं गर्भवती

punjabkesari.in Sunday, Sep 09, 2018 - 04:50 PM (IST)

मऊः उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसने विभाग की कार्य-प्रणाली और लोगों को उचित सेवा देने पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। यहां के महिला जिला चिकित्सालय में नसबंदी करवाने के बाद भी महिलाएं गर्भवती हो रही हैं।

क्या कहना है पीड़ित महिलाओं का 
रतनपुरा ब्लॉक क्षेत्र के चौडी अरदौना गांव की रहने वाले पूनम नाम की एक पीड़ित महिला ने बताया कि उसने 4 वर्ष पहले नसबंदी कराई थी। लेकिन इसके बावजूद वह गर्भवती है। उसने कहा कि वह बहुत गरीब है। ऐसे में बच्चे के पालन-पोषण की जिम्मेदारी कौन लेगा।

PunjabKesari

वहीं जिले के घोसी ब्लॉक के कस्बा क्षेत्र के कपवा मुहल्ले के रहने वाली मीना ने बताया कि उसने घोसी प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र पर 2015 में अॉपरेशन करवाया था, लेकिन अब विभागीय लापरवाही की वजह से उसको बच्चा होने वाला है।

आला अधिकारियों ने झाड़ा मामले में पल्ला 
इस मामले में जब स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से बात कि गई तो वे क्षतिपूर्ति के पैसे देने की बात कर पल्ला झाड़ते दिखें। मुख्यचिकित्साधिकारी ने बताया कि जब कोई इस तरह का मामला प्रकाश में आता है तो उसको सरकार की तरफ से 30 हजार रुपये का क्षतिपूर्ति देने का प्रावधान किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static