UP: सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने पर युवक गिरफ्तार, शिवलिंग का बनाया था मजाक
punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 06:10 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की नकुड़ थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर हिन्दू धर्म की भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से ‘शिवलिंग' को गलत रूप में दर्शाने और मजाक बनाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने बताया कि नकुड़ थाना क्षेत्र के छाप्पुर निवासी प्रमोद कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि कुमार ने इसी थाने में अम्बेहटा निवासी नासिर फरहत के खिलाफ बुधवार को व्हाट्सएप के जरिये ‘शिवलिंग' को गलत रूप से दर्शाने और मजाक बनाने की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर नासिर फरहत के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बृहस्पतिवार की शाम नासिर फरहत को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल जब्त कर लिया।