मैनपुरी में EVM पर बवालः सपाइयों ने जमकर किया हंगामा, मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद और पूर्व विधायक
punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 12:37 PM (IST)

मैनपुरी (आशीष सक्सेना): जिले की आवास विकास कॉलोनी में एक वाहन में चार ईवीएम को देखकर सपाइयों ने घेर कर जमकर हंगामा किया। इसके बाद जैसे तैसे कर्मचारी मशीनों को लेकर तहसील तक पहुंचे, लेकिन फिर भी सपाई टले नहीं और उनके पीछे तहसील में भी पहुंच गए। इसके कुछ ही समय पश्चात पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व विधायक सहित अन्य नेता भी वहां पहुंच गए। जिसके बाद वहां पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें समझाया कि उक्त ईवीएम रिजर्व हैं, उन्हें वापस रखा जा रहा था। यह सुनने के बाद निश्चिंत होकर सपा नेता तहसील से चले गए।
EVM बदलने की सूचना पर सपाइयों ने किया जमकर हंगामा
बता दें कि कल यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर व खतौली विधानसभा सीट पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरु हुआ और शाम 6 बजे खत्म हो गया। वहीं, मतदान की समाप्ति के बाद जब रिजर्व ईवीएम मशीनों को तहसील में वापस लाया जा रहा था। इस बीच एक वाहन में चार ईवीएम मशीनों को रखकर वापस तहसील भेजा जा रहा था।
इसी दौरान रास्ते में जा रही ईवीएम मशीनों को देखकर किसी ने अफवाह उड़ा दी कि मशीनें बदली गई है। इसके बाद सपाइयों ने मौके पर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया। इसी के चलते उन्होंने तहसील के गेट पर ही गाड़ी को रोक दिया और ईवीएम को अंदर रखे जाने का विरोध करने लगे।
तहसील का किया घेराव
इस बात की जानकारी होने पर सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसी बीच सपाइयों की सूचना के पर पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व सदर विधायक राजकुमार यादव व अन्य नेता भी वहां पर आ गए। इसके बाद समर्थकों ने ईवीएम बदलने का आरोप लगाते हुए फिर हंगामा शुरू कर दिया। वहीं, सीओ ने पूर्व सांसद से बातचीत कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया और बताया कि उक्त ईवीएम रिजर्व में थीं, जिन्हें वापस तहसील के स्ट्रांग रूम में जमा कराया जाना है। सीओ से बातचीत करने के बाद पूर्व सांसद वहां से चले गए। सपाइयों का काफिला भी उनके पीछे पार्टी कार्यालय चला गया।