बेराेजगाराें के लिए खुशखबरी, कृषि विभाग में जल्द UPSSSC निकालेगा भर्तियां, जानें पदों का विवरण

punjabkesari.in Thursday, Oct 08, 2020 - 06:03 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सभी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के अधिकारियों से ब्योरा मांगा था। इसी क्रम में कृषि विभाग में जल्द ही कई पदों पर भर्तियां निकाल रहा है। जिसकी UPSSSC को दी गई है। जिसमें से कृषि विभाग में मुख्यालय व जिला स्तर के समूह ग के 2434 पदों पर अन्य 777 पदों के लिए के पद खली है। जबकि इसी समूह के 1657 रिक्त पदों को भरने के लिए एक और अधियाचन भेजने की तैयारी में है। दो माह पूर्व ही उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभाग के समूह ग के 2059 अलग-अलग पदों के लिए परीक्षा लेकर उसका परिणाम घोषित किया है। चयनितों की सूची मिलते ही विभाग में उनकी तैनाती की जाएगी।
PunjabKesari

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी विभागों के रिक्त पदों को शीघ्र भरे जाने की नीति राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। विभाग के खाली पदों को जल्द भरा जाएगा। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को शीघ्र ही अधियाचन भेजा जाएगा। धर्मेन्द्र प्रताप सिंह (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, यूपी एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट एसोसिएशन) ने कहा कि कर्मचारियों की कर्मी के वजह से विभाग के कर्मियों को अतिरिक्त कार्य करना पड़ रहा है। सरकार को चाहिए कि वह जितनी जल्दी हो सके रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया पूरी करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Related News

static