CM योगी के चंदौली दौरे में बालश्रम का प्रयोग? अमिताभ ठाकुर ने की कार्यवाही की मांग

punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2022 - 12:31 PM (IST)

चंदौली: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 06 नवंबर 2022 को चंदौली दौरे में बालश्रम के उपयोग पर अधिकार सेना ने घोर आपत्ति जताई है। अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा सीनियर अफसरों को भेजे गए ट्वीट तथा शिकायत में कहा गया है कि उन्हें एक वीडियो प्राप्त हुआ है जो सीएम दौरे में महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज, चंदौली में हेलीपैड निर्माण का बताया गया है। इस वीडियो में बालश्रम कानून का खुला उल्लंघन साफ दिखता है। अमिताभ ने उसे गंभीर स्थिति बताते हुए बाल श्रम (निषेध व नियमन) कानून 1986 की उचित धारा में एफआईआर दर्ज किए जाने तथा इसके लिए जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है।

यूपी के पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को अगस्त 2021 में अमिताभ ठाकुर को हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उन पर वाराणसी की युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप था। इस मामले में पिछले दिनों ही हाईकोर्ट से अमिताभ ठाकुर को जमानत मिली थी। पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर पर बलात्कार के आरोपी सांसद अतुल राय को बचाने और पीड़िता के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रच उसे खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप है। इसी मामले में हजरतगंज पुलिस ने 27 अगस्त 2021 को अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

पीड़िता ने 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के बाहर अपने दोस्त के साथ खुद को आग लगा ली थी। इलाज के दौरान अस्पताल में दोनों की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के दौरान काफी हो-हल्ला मचा था। इस मामले में अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर कोर्ट में लड़ाई लड़ रही थीं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static