UttarPradeshWeatherUpdate: अगले कुछ दिन ऐसे ही रहेगा मौसम का मिजाज,नहीं गिरेगा तापमान

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 07:46 PM (IST)

UttarPradeshWeatherUpdate: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से जारी तापमान में गिरावट अब थमने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल प्रदेश में कोई बड़ा वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिसकी वजह से आने वाले कुछ दिनों तक दिन और रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

दिन में गर्मी, सुबह-शाम ठंडक बरकरार
प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन के तापमान में बढ़त और रात के तापमान में स्थिरता देखी जा रही है।
बृहस्पतिवार को उरई, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और बहराइच जैसे जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। वहीं, सुबह और रात के समय हल्की ठंडक बनी रही।

15 डिग्री तक गिरा था न्यूनतम तापमान
पिछले सप्ताह राज्य के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। हालांकि अब पारा स्थिर हो गया है और अगले कुछ दिनों में इसके थोड़ा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

34 डिग्री तक जा सकता है अधिकतम पारा
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में शुष्क पछुआ हवाएं चल रही हैं और दिन में तेज धूप खिलने से कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

अगले कुछ दिनों तक नहीं बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल उत्तर प्रदेश में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। अगले तीन से चार दिनों तक मौसम शुष्क और सामान्य रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static