वैक्सीन है सबसे बड़ा हथियार, अब मठ- मंदिरों में भी चालाया जाए टीका अभियानः नरेंद्र गिरी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 01:08 PM (IST)

प्रयागराजः आबादी के हिसाब से के सबसे बड़े राज्य में योगी आदित्यनाथ सरकार की यूपी म़डल से खतरनाक कोरोना वायरस अब कंट्रोल में है। इसके बावजूद लोग कोरोना वैक्सीन को लेकर अलर्ट हैं। इसी क्रम में साधु-संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा कि अब मठों और मंदिरों में भी कोरोना अभियान चलाना चाहिए। उन्होंने सीएम योगी की तारीफ कर कहा कि कोरोना की सेकंड वेब पर योगी सरकार ने कड़ी मेहनत से काबू पाया है।

महंत गिरी ने कहा कि देश में तीसरी लहर की भी संभावना जतायी जा रही है। ऐसे में अगर ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन करा लिया जाता है तो हम आसानी से कोरोना के बड़े खतरे से बच सकते हैं और इससे होने वाले दुष्प्रभाव को भी कम कर सकते हैं। लिहाजा योगी सरकार से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि मठ-मंदिरों, आश्रमों और गुरुकुलों में भी अभियान चलाकर वैक्सीनेशन कराया जाये। ताकि सभी लोगों को कोरोना के संभावित खतरे से बचाया जा सके। उन्होंने मठ मंदिरों और आश्रमों में रहने वाले साधु संतों से अपील की है कि वे लोग भी वैक्सीनेशन कराने के लिए जरुर आगे आयें।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static