मजाक पड़ा भारी! वैक्यूम क्लीनर मशीन से लड़के के प्राइवेट पार्ट में भर दी हवा, आंत फटने से हालत गंभीर

punjabkesari.in Friday, May 03, 2024 - 12:16 PM (IST)

लखनऊ: कभी-कभी कुछ मजाक इतने भारी पड़ जाते हैं, जो जान जोखिम में डाल देते हैं। ताजा मामला राजधानी लखनऊ से है। जहां एक कार वर्कशॉप में एयर प्रेशर वाली वैक्यूम क्लीनर मशीन नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में डालकर हवा भर दी गई, जिससे उसका शरीर फूल गया। नाबालिग इसके बाद वहीं बेहोश हो गया। उसकी आंत फट गई।

क्या है मामला? 
घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र में सिंचाई विभाग के सामने एक हुंडई कार शोरूम वर्कशॉप की है। यहां काम करने वाले विकास शर्मा और अन्य चार वर्करों ने मिलकर 16 साल के नाबालिग लड़के को पकड़ा और मजाक में उसके प्राइवेट पार्ट में एयर प्रेशर वाली मशीन डाला दी। जब पेट फूलने से युवक की तबीयत बिगड़ गई तो उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने इंजेक्शन लगाकर वापस भेज दिया। इसके बाद रात में लड़के की हालत बिगड़ने लगी और लड़का दर्द से कराहने लगा जिसके बाद परिजन उसे लोकबंधु अस्पताल लेकर गए। 

लड़के की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसकी हालत देख उसे तत्काल केजीएमयू अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं नाबालिग के बड़े भाई विकास त्रिवेदी ने बताया कि उसके छोटे भाई की स्थिति अभी ठीक नहीं है। उसने बताया कि 30 अप्रैल को डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया था, क्योंकि उसके छोटे भाई की आंत फट गई थी साथ ही मल वाले रास्ते की झिल्ली भी डैमेज हो चुकी है। नाबालिग की हालत नाज़ुक बनी हुई है। 

दोनों पक्ष ने आपसी समझौता कर लिया- पुलिस 
इस बारे में पीड़ित परिवार की शिकायत पर हुसैनगंज पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपियों को पकड़ा गया था, लेकिन दोनों पक्ष ने आपसी समझौता कर लिया। अस्पताल का सारा खर्च आरोपियों की तरफ से करने को लेकर उनमें सहमति बनी और दोनों पक्षों ने लिखित में समझौता कर लिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static